हर खुशी है लोगो के दामन मै,
पर एक हंसी के लीये वक्त नही|
िदन रात दौडती दुनीया मै,
जींदगी के लीये वक्त नही|
मा की लोरी का एह्सास तो है,
पर मा को मा कहेने का वक्त नही|
सारे रीश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हे दफनाने का भी वक्त नही|
सारे नाम मोबाईल मे है,
पर दोस्ती के लीयेे वक्त नही|
गैरो की क्या बात करे,
जब अपनो के लीये ही वक्त नही|
आंखो मे है नींद बडी,
पर सोने के लीये वक्त नही|
दील है गम से भरा हुआ,
पर रोने के लीये वक्त नही|
पैसो की दौड मे ऐसे दौडे,
की थकने का भी वक्त नही|
पराये एह्सास की क्या कदर करे,
जब अपने सपनो के लीये वक्त नही|
तु ही बता ए जींदगी,
ईस जींदगी का क्या होगा|
की हर पल मरने वालो को,
जीने के लीये भी वक्त नही........
पर एक हंसी के लीये वक्त नही|
िदन रात दौडती दुनीया मै,
जींदगी के लीये वक्त नही|
मा की लोरी का एह्सास तो है,
पर मा को मा कहेने का वक्त नही|
सारे रीश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हे दफनाने का भी वक्त नही|
सारे नाम मोबाईल मे है,
पर दोस्ती के लीयेे वक्त नही|
गैरो की क्या बात करे,
जब अपनो के लीये ही वक्त नही|
आंखो मे है नींद बडी,
पर सोने के लीये वक्त नही|
दील है गम से भरा हुआ,
पर रोने के लीये वक्त नही|
पैसो की दौड मे ऐसे दौडे,
की थकने का भी वक्त नही|
पराये एह्सास की क्या कदर करे,
जब अपने सपनो के लीये वक्त नही|
तु ही बता ए जींदगी,
ईस जींदगी का क्या होगा|
की हर पल मरने वालो को,
जीने के लीये भी वक्त नही........
No comments:
Post a Comment