Monday, November 4, 2019

Sharing love

There are million stars in the sky,
Who cares one more light goes out.....!

I will keep all my promises I did,
will keep lightening the streets...

They are beautiful people, having non-plastic smiles. Just sit with them and be the part of their family. They won't ask you where are you coming from, why do you serve them? Even they don't bother to ask your name.

For just an apple or a banana they were celebrating like a carnival, and we don't bother to trash them lot of time. Lot of time they got rotten in our houses and offices.

Dua bhi tu hai, Khuda bhi tu hai...

Sunday, November 3, 2019

ए मेरे खुदा.....

ए मेरे खुदा.....
मैंने खामोश निगाहों से तुम्हे पूजा है
अपने अरमानो की खुशबु को बिखेरा भी नहीं
दिलमे जस्बात का तूफान छुपाने के लिए
तजकरा प्यार का कभी छेड़ा भी नहीं
मैंने खामोश निगाहों से तुम्हे पूजा है

मैंने वो ख़्वाब तुम्हारे जो कभी देखे थे
उनकी ताबीर मेरे दिल की तक़दीर नहीं
मेरी चाहत का तो अंदाज़ जुदागाना था
गर मिलन हो ना शका प्यार की तहक़ीर नहीं
मैंने खामोश निगाहों से तुम्हे पूजा है

दिल मैं गुज़रे हुए लम्हो की कशक बाकी है
ज़िन्दगी के लिए एक ये भी सहारा होगा
तुमको पाने की तमन्ना ने तो दम तोड़ दिया
तुमसे पाया जो गम ये तो हमारा होगा
मैंने खामोश निगाहों से तुम्हे पूजा है

Thursday, October 31, 2019

तो कसूर मेरा है

ऐ खुदा तेरी बगिया फूलों से भरी है
अगर मुझे कांटे दिखे तो कसूर मेरा है

ऐ खुदा तूने दिया खुशियों भरा जीवन है
अगर मुझे दुःख दिखे तो कसूर मेरा है

ऐ खुदा तेर बनायीं दुनिया प्रेम से भरी है
अगर मुझे नफ़रत दिखे तो कसूर मेरा है

ऐ खुदा तू हरदम मेरे भीतर ही है
अगर मुझे न दिखे तो कसूर मेरा है 

Saturday, October 26, 2019

Inside the light

It takes lot of time to understand the value of light and dark. And we keep doing mistakes in darkness in search of light. But reality is different, darkness is low light and light is low darkness. Light and dark seems paradoxical but in real they are complementary to each other. One cannot exist.  

During The journey I made lot of mistakes, even everyone do the same. But real happiness is when someone understands and ignite the light within, also pray for everyone. 

Happy Diwali