ऐ खुदा तेरी बगिया फूलों से भरी है
अगर मुझे कांटे दिखे तो कसूर मेरा है
ऐ खुदा तूने दिया खुशियों भरा जीवन है
अगर मुझे दुःख दिखे तो कसूर मेरा है
ऐ खुदा तेर बनायीं दुनिया प्रेम से भरी है
अगर मुझे नफ़रत दिखे तो कसूर मेरा है
ऐ खुदा तू हरदम मेरे भीतर ही है
अगर मुझे न दिखे तो कसूर मेरा है
अगर मुझे कांटे दिखे तो कसूर मेरा है
ऐ खुदा तूने दिया खुशियों भरा जीवन है
अगर मुझे दुःख दिखे तो कसूर मेरा है
ऐ खुदा तेर बनायीं दुनिया प्रेम से भरी है
अगर मुझे नफ़रत दिखे तो कसूर मेरा है
ऐ खुदा तू हरदम मेरे भीतर ही है
अगर मुझे न दिखे तो कसूर मेरा है
No comments:
Post a Comment