Saturday, May 10, 2008

Possiblities of 22nd Century


Please Save Trees and Grow More Trees



Please Save Girls - Stop Killing Them

Thursday, May 8, 2008

कीसी को इतना याद न कर

कीसी के इतने पास न जा
के दूर जाना खौफ़ बन जाये
एक कदम पीछे देखने पर
सीधा रास्ता भी खाई नज़र आये

कीसी को इतना अपना न बना
की उसे खोने का डर लगा रहे
इसी डर के बीच एक दिन ऐसा न आये
तु पल पल खुद को ही खोने लगे

कीसी के इतने सपने न देख
के काली रात भी रंगीली लगे
आंख खुले तो बर्दाश्त न हो
जब सपना टूट टूट कर बीखरनेे लगे

कीसी को इतना प्यार न कर
के बैठे बैठे
आंख नम हो जाये
उसे गर मीले एक दर्द
इधर जींदगी के दो पल कम हो जाये

कीसी के बारे मे इतना न सोच
की सोच का मतलब ही वो बन जाये
भीड के बीच भी
लगे तन्हाई से जकडे गये

कीसी को इतना याद न कर
कीसी जहा देखो वोही नज़र आये
राह देख देख कर कही ऐसा न हो
जींदगी पीछे छूट जाये

जींदगी के लीये वक्त नही

हर खुशी है लोगो के दामन मै,
पर एक हंसी के
लीये वक्त नही|
ि
रात दौडती दुनीया मै,
जींदगी के लीये वक्त नही|

मा की लोरी का एह्सास तो है,
पर मा को मा कहेने का वक्त नही|
सारे रीश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हे दफनाने का भी वक्त नही|

सारे नाम मोबाईल मे है,
पर दोस्ती के
लीये वक्त नही|
गैरो की क्या बात करे,
जब अपनो के लीये ही वक्त नही|

आंखो मे है नींद बडी,
पर सोने के लीये वक्त नही|
दील है गम से भरा हुआ,
पर रोने के लीये वक्त नही|

पैसो की दौड मे ऐसे दौडे,
की थकने भी वक्त नही|
पराये एह्सास की क्या कदर करे,
जब अपने सपनो के
लीये वक्त नही|

तु ही बता
जींदगी,
ईस
जींदगी क्य होगा|
की हर पल मरने वालो को,
जीने के लीये भी वक्त नही........




Tuesday, May 6, 2008

Just do it.....whatever u want...!

Sleep as much as you can...

Frown when you get upset...
Read books that you enjoy...
Play with simple things...
Do whatever you want whenever you want...
Look for affection when you need it...
Get serious once in a while...
Forget about diets...

Show some affection...
Get angry once in a while...
Change your look...
Be happy, above all, regardless what your challenges may be... These are only to show you how strong we can be and overcome them...